मेरा उसका रिश्ता इतना
वो इक नदिया मै मरुथल हूँ
उसकी सीमा सागर तक है
मेरा कोई छोर नहीं
मेरी प्यास चुरा ले जाए
ऐसा कोई चोर नहीं
मेरा उसका नाता इतना
वो खुशबु मै संगल हूँ
वो इक नदिया मै मरुथल हूँ
उस पर तैरे दीप-शिखाएं
सुनी सुनी मेरी राहें
उसके तट पर भीड़ लगी है
कौन करेगा मुझसे बातें
मेरा उसका अंतर इतना
वो बस्ती मै जंगल हूँ
वो इक नदिया मै मरुथल हूँ
उसमे एक निरंतरता है
मै हूँ स्थिर जनम जनम से
वो है साथ साथ ऋतुओं के
मेरा क्या रिश्ता मौसम से
मेरा उसका जीवन इतना
वो एक युग है मै एक पल हूँ
वो इक नदिया मै मरुथल हूँ
केशव “श्री” इदमस्तु
Leave feedback about this